विधायक मेवा सिंह की मौजूदगी में लाडवा डेरे के सैकड़ों लोगों ने थामा हाथ
लाडवा, 27 अगस्त (निस)
लाडवा के विधायक मेवा सिंह ने कहा है कि हलके में जितने भी विकास कार्य रुके पड़े हैं, उन सभी कार्यों को कांग्रेस की सरकार आने पर पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में लाडवा की पूर्ण रूप से अनदेखी होने के कारण यह हलका रोजगार व विकास के मामले में पिछड़ गया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मैंने पांच साल में जितने विकास कार्य लाडवा में करवाए हैं, उनके मुकाबले कोई भी विधायक नहीं करवा पाया।
विधायक मेवा सिंह लाडवा डेरा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उनके नेतृत्व में लाडवा डेरा से सरदार रमनदीप सिंह, हरि सिंह, बलविंदर सिंह बिंदा, मनफूल सिंह, गोल्डी, संतोख सिंह, हरदीप सिंह चीमा, जगमाल सिंह, अवतार सिंह नंबरदार, सोनू चीमा, गुरजिंदर सिंह, मलकीत सिंह, कबीर सिंह, अमनदीप सिंह, गुरिंदर सिंह, सुखदेव सिंह सैकड़ों साथियों सहित इनेलो व भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।