मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिये लगी भारी भीड़

07:36 AM Jul 07, 2023 IST

विकास कौशल/निस
बठिंडा़, 6 जुलाई
बठिंडा में ट्रांसपोर्ट नगर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिये कार्यालय के बाहर रोजाना भीड़ रही है। यहां रोजाना 800 से ज्यादा लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर रहे हैं जिस कारण सभी को अगली तारीख मिल रही हैं। पहली जुलाई से पूरे पंजाब में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य कर दी गई है। अगर किसी भी प्राइवेट या कमर्शियल वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है तो उस पर 2000 रुपये तक जुर्माना लग सकता है। ट्रांसपोर्ट नगर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाले दफ्तर पर लोग अपनी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए उमड़ पड़े हैं क्योंकि पुलिस जगह-जगह चेकिंग कर चालान काट रही है। बताया जाता है कि रोजाना 800 से ज्यादा आवेदन आ रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन हैं। दफ्तर की ओर से केवल 150 वाहनों पर ही हररोज नंबर प्लेट लगाई जा रही है, शेष को अगली तारीख दी जा रही है जिससे लोग परेशान हैं। यहां निजी कंपनी के पास कोई उचित व्यवस्था नहीं है जिस कारण लंबी कतारें लग रही हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
प्लेटसिक्योरिटीहाई सिक्योरिटी नंबर