भारत से अच्छी व्यापार वार्ता की उम्मीद, मोदी मेरे अच्छे दोस्त : ट्रंप
न्यूयॉर्क/ वाशिंगटन, 29 मार्च (एजेंसी)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बेहद बुद्धिमान और अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया। उन्हाेंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार शुल्क पर चल रही वार्ता के जल्द अच्छे नतीजे निकलकर आएंगे। ट्रंप की ये टिप्पणी विदेश सचिव विक्रम मिस्री की अमेरिकी उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ से द्विपक्षीय व्यापार पर हुई चर्चा के दिन आई है। ज्ञात रहे कि ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत समेत कई देशों पर जवाबी सीमा शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इस बीच, भारत और अमेरिका ने प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के तहत आने वाले हफ्तों में क्षेत्रवार वार्ता आयोजित करने का फैसला किया है। भारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों की चार दिवसीय वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया। अमेरिका के दक्षिण एवं पश्चिम एशिया के सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रैंडन लिंच की अगुवाई में अमेरिकी अधिकारियों की टीम भारत दौरे पर आई हुई थी।
‘कनाडा के नए पीएम से पहली वार्ता रही सार्थक’
टोरंटो : ट्रंप ने कहा कि कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से फोन पर पहली बातचीत सार्थक रही। वहीं, कार्नी का कहना है कि ट्रंप निजी और सार्वजनिक रूप से कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करते हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच अब रिश्ते बदल गए हैं।