हुड्डा कांग्रेस के दलित नेताओं को किनारे कर रहे : बड़ौली
रोहतक, 24 सितंबर (निस)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस के दलित नेताओं को किनारे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले अशोक तंवर को कांग्रेस छोड़ने पर मजबूर किया गया और अब कुमारी सैलजा के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा है। बडौली ने यह भी आरोप लगाया कि रणदीप सुरजेवाला को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा अपने पुत्र को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस को पुत्र मोह में फंसा रहे हैं, ठीक उसी प्रकार जैसे सोनिया गांधी राहुल गांधी के लिए करती हैं।
मंगलवार को भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ौली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को सुबह 10 बजे गोहाना में विशाल जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में रोहतक, सोनीपत और पानीपत के 22 भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार की आदत को स्वीकार कर चुके हैं। बड़ौली ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विदेशों में जाकर देश की बुराई करते हैं, जबकि हरियाणा कांग्रेस के नेता उनके बयानों पर चुप्पी साधे हुए हैं। बड़ौली ने बताया कि 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के 20,629 बूथों के कार्यकर्ताओं से ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत नमो ऐप के माध्यम से
संवाद करेंगे।