मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हुड्डा हैं सदमे में, वो तो रोज सीएम बनकर सोते थे : किरण

11:15 AM Nov 06, 2024 IST
भिवानी में मंगलवार को कार्यकर्ताओं से बातचीत करतीं हुई राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी। -हप्र

 

Advertisement

भिवानी, 5 नवंबर (हप्र)
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और बीते कुछ दिनों से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की चुप्पी पर कटाक्ष किए हैं। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस खोखली हो चुकी है और बस कांग्रेसियों द्वारा आपस में झगड़ना बाकी है। मंगलवार को भिवानी में अपनी कोठी पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए किरण चौधरी ने कहा कि सरकार बन गई है, अब जनहित के कार्यों के पूरा होने में कोई कसर नहीं रहेगी। श्रुति चौधरी सिंचाई मंत्री बनी हैं। अब भिवानी को उसके हक का पानी मिलेगा। उन्होंने विधानसभा चुनाव में श्रुति चौधरी को जीताने पर लोगों का आभार जताया और कहा कि तोशाम की जनता ने हमें हमेशा मान-सम्मान दिया है और चौ. बंसीलाल का नाम रोशन किया है। इस दौरान किरण चौधरी ने दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की चिंतन बैठक पर कटाक्ष किए और कहा कि हारे हुए नेता कमेटी बना रहे हैं और वहीं हारे हुए नेता चिंतन कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। किरण चौधरी ने आज गांव बापोड़ा, बिरण, ढाणी बिरण, दांग खुर्द, दांग कलां, सागवान व अलखपुरा सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में जनसभाओं को भी संबोधित किया।
इस अवसर पर एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, पूर्व चेयरमैन शीशराम गोलागढ़, कृष्ण लेघां, कुलदीप मनसरबास, प्रदीप गोलागढ़, परमजीत मडडू, सुनील सिंघानी, विजय खोरडा, रमेश पंघाल, जयसिंह बाल्मीकि, मोनूदेवसर, सुनील भारीवास, बजरंग मडडू, सुखबीर चेयरमैन, केके शर्मा, पंकज सिंगला, वासु शर्मा, अशोक सिंगला, रविन्द्र, सरपंच सुल्तान समेत पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement