हुड्डा ने पूछी विज की उम्र, ‘गब्बर’ ने कहा–आपके बराबर हूं
चंडीगढ़, 19 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा परिवहन, बिजली व श्रम मंत्री अनिल विज के बीच भी तकरार हुआ। दोनों एक-दूसरे पर गरम भी हुए और तंज भी कसते रहे। पंजाबी कहावतों के जरिये भी दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर शब्दबाण चलाए। स्पीकर सहित सदन में मौजूद अधिकांश विधायक हुड्डा व विज के बीच चल रही नोक-झोंक पर हंस भी रहे थे।
2008 में हुई पुलिस इंस्पेक्टर की भर्ती को लेकर विधानसभा में चल रही बहस व विवाद के बीच दोनों नेताओं के बीच टकराव हुआ। हुड्डा ने जब सदन में इस भर्ती को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को पढ़ा तो विज की ओर से उन पर टिप्पणी की गई। इसी दौरान उम्र को लेकर दोनों नेता आपस में भिड़े। हुड्डा ने विज की ओर इशारा करते हुए उनकी उम्र पूछी। जवाब में विज बोले – मेरी उम्र तो 45 साल है।
फिर हुड्डा ने कहा – असली उम्र बताओ। जवाब देते हुए विज ने कहा - हम दोनों की बराबर हैं। मैं सरकार में नंबर-टू हूं और आप विपक्ष के नंबर-टू हो, क्योंकि नंबर-वन तो बनाया नहीं जा रहा। इसी बीच दोनों नेताओं ने पंजाबी कहावतों से भी एक-दूसरे पर हमले किए। बीच में चुटकी लेते हुए स्पीकर ने कहा – असली उम्र को तो आजकल नेट पर पता चल जाता है। यह कोई छुपाने वाला विषय नहीं है।
कैबिनेट मंत्री ने स्पीकर की ओर इशारा करते हुए कहा - ये कई दिनों से मेरी उम्र की बात उठा रहे हैं। सर, मैंने कैलकुलेट करा लिया। मेरी उम्र 45 साल की है। इस पर स्पीकर ने कहा कि अभी तो युवा मोर्चा में हैं। विज ने कहा- उम्र डेट ऑफ बर्थ से नहीं नापी जाती। मैंने कल 45 साल के युवक के साथ दौड़ लगाई। मैं उससे आगे निकला, इसलिए मेरी उम्र 45 साल है। इस पर स्पीकर समेत सब लोग हंसने लगे। स्पीकर ने कहा कि सीएम साहब को उम्र वाली इन्वेस्टिगेशन करानी चाहिए।
पंजाबी कहावतों से भी भिड़े
हुड्डा ने कहा – विज साहब ने मेरा नाम लिया तो मेरा बोलने का अधिकार है। हुड्डा ने कहा- विज साहब बोल रहे हैं, बात कर रहे हैं। एक आदमी बोला- कड़ाह-प्रसाद कहां है?, बोले- सानूं की। वह बोला- तुहाड़े वास्ते बणाया है, तो तुहानूं की। हम कौन, हमारा कौन, इससे आपको क्या मतलब। इस पर अनिल विज ने पंजाबी की कहावत सुनाते हुए कहा- गठड़ी अपनी संभाल, तैनूं चोर नाल की, तूं अपनी निबेड़, तैनूं होर नाल की।