For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित

07:25 AM Jan 16, 2025 IST
श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित
सिरसा स्थित श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित समारोह में होनहारों को सम्मानित करते मुख्यातिथि। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 15 जनवरी (हप्र)
श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय सिरसा में संस्कृत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सनातन धर्म सभा के कार्यकारी प्रधान नवीन केडिया ने की एवं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से संस्कृत असिस्टेंट प्रोफेसर डा. राकेश कुमार मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों की अनेक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में उन सभी अध्यापकों को सम्मानित किया गया, जो इस विद्यालय से शास्त्री करने के बाद अभी सरकारी सेवाओं में संलग्न हैं। कार्यक्रम के अंत में सनातन धर्म सभा द्वारा अखिल भारतीय सेवा दल शाखा सिरसा के प्रतिनिधि स्वरूप सूरज, सूरज बंसल एवं सभी सदस्यों को श्री सनातन धर्म सभा को दिए सहयोग हेतु सम्मानित किया गया। सोमप्रकाश सेतिया व अनीता सेतिया ने प्रिंस सेतिया स्मृति पुस्तकालय कोष का अनावरण किया। मुख्यातिथि डाॅ. राकेश कुमार, सोम सेतिया, अनीता सेतिया को भी सनातन धर्म सभा ने मोमेंटो शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में सनातन धर्म सभा के कोषाध्यक्ष एवं सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के महाविद्यालय के अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल एडवोकेट, सनातन धर्म सभा के महाप्रबंधक बजरंग पारीक, सचिव सुरेश वत्स, सहसचिव महेश भारती, उप प्रधान केके शर्मा, प्रचार सचिव हरिओम भारद्वाज, उपप्रधान रामावतार हिसारिया, जय गोविंद गर्ग, राजेंद्र बंसल एवं संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य मौजूद रहे।
इसके साथ महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश शंकर, आचार्य पुष्पा रानी, आचार्य गौतम सारस्वत, अध्यापिका सिमरन, मंदिर के पुजारी हंसराज सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement