सिंगापुर भेजने के नाम पर 17.70 लाख ठगे, पिता-पुत्र गिरफ्तार
07:22 AM Jan 16, 2025 IST
Advertisement
सिरसा, 15 जनवरी (हप्र)
नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने अली मोहम्मद निवासी एक युवक को स्टडी वीजा के लिए सिंगापुर भेजने के नाम पर 17 लाख 70 हजार 120 रुपए की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए अरनियांवाली निवासी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नरेश कुमार व उसके पिता तुलछा राम निवासी गांव अरनियांवाली थाना नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों नरेश कुमार व उसके पिता तुलछा राम को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा तथा ठगी की राशि बरामद की जाएगी।
उसके अन्य साथियों के पते-ठिकाने मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement