For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विद्यार्थियों का गहना है ईमानदारी व अनुशासन : महीपाल ढांढा

10:08 AM Nov 12, 2024 IST
विद्यार्थियों का गहना है ईमानदारी व अनुशासन   महीपाल ढांढा
सफीदों में ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा को सम्मानित करते आयोजक। -निस
Advertisement

सफीदों, 11 नवंबर (निस)
समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की सफीदों इकाई द्वारा यहां जेडी स्कूल में आयोजित ‘भारत को जानो’ प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री महीपाल ढांढा ने कहा कि नई पीढ़ी में अपने देश के इतिहास व संस्कृति के प्रति ज्ञान की जिज्ञासा पैदा करने की दिशा में आयोजक संस्था का यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का गहना ईमानदारी, अनुशासन है।
इस मौके पर आमंत्रित विशिष्ट अतिथि हरियाणा सरकार की सहकारी संस्था कनफेड के अध्यक्ष कर्मवीर सैनी ने कहा कि बेहतरीन समाज के निर्माण को ऐसे कार्यक्रमों का अनुसरण देशभर में दूसरी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी किया जाना चाहिए। आयोजक संस्था के अध्यक्ष डाॅ. नरेश वर्मा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में 26 स्कूलों के 126 चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सीनियर व जूनियर दोनों ही वर्गों में पानीपत की टीमों ने पुरस्कार जीता। डाॅ. नरेश ने बताया कि सीनियर वर्ग का पहला पुरस्कार बाल विकास स्कूल पानीपत को, जेपी इंटरनेशनल स्कूल रोहतक को द्वितीय, आर्य कन्या स्कूल नरवाना को तृतीय, डीएवी स्कूल पुलिस लाइन पानीपत को चतुर्थ व नव ज्योति स्कूल गन्नौर को पांचवां पुरस्कार मिला। जबकि जूनियर वर्ग में एसडीवीएम सिटी स्कूल पानीपत प्रथम, आधारशीला स्कूल जींद द्वितीय, आदर्श बाल मंदिर नरवाना तृतीय, गोल्डन होप स्कूल सफीदों चतुर्थ व नव ज्योति स्कूल गन्नौर पांचवें स्थान पर रहे। विजेताओं तथा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, मेडल व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर आयोजक संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, प्रदेश महासचिव दीपक जिंदल, प्रदेश महासचिव अशोक गुप्ता व संगठन सचिव सुरेश मित्र विशेष रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement