Home Decor in Winters सर्दियों में चटक रंगों से मनभावन इंटीरियर
सर्द मौसम में घर के इंटीरियर को गर्म यानी कंफर्टेबल रखने के साथ ही साज-सज्जा को भी यकीनी बना लेना चाहिये। इसके लिए मामूली बदलाव काफी हैं जैसे मोटे फेब्रिक और चटख रंगों के पर्दे । सोफे व कुर्सियों पर बेलवेट व वुलन के कवर व कुशन। वहीं दीवारों पर गहरे रंग भी घर को आकर्षक बनाते हैं।
अनु आर.
ठंड के दिनों में हमें अपने घर के इंटीरियर में भी बदलाव करते हैं। ताकि बाहर की ठंडी हवाओं और ठिठुरनभरी सर्दी में रहने के बाद घर में आकर आराम और खुशनुमा माहौल मिल सके। दरअसल, घर के अंदर का संपूर्ण वातावरण जहां मौसम की प्रतिकूलताओं से बचाने वाला होना चाहिये वहीं आकर्षक और मूड ताजा करने वाला भी होना चहिये। तो एक नजर डालिये अपने आशियाने के सभी कमरों पर कि क्या कहीं इंप्रूवमेंट की जरूरत है। यदि हो तो जानिये ऐसे कुछ तरीके जिनसे आप इंटीरियर में बदलाव करके अपने घर को और ज्यादा कोज़ी यानी सुकूनदायक बना सकते हैं।
रोशनी और धूप का अहसास
सर्दी के दिनों में धूप कम और हल्की होती है। ऐसे में घर में रोशनी का इंतजाम कुछ ऐसा होना चाहिए कि बाहर की ठंडी हवाएं घर के भीतर कम आएं और घर में रोशनी भी रहे। यदि सर्दी के अनुकूल पर्दों का चयन करती हैं तो पर्दे इतने भारी न हों कि घर में हर समय अंधेरा रहे। घर में रोशनी के लिए जिस दिन अच्छी धूप हो तो पूरे घर को अच्छी तरह खोल दें। दरवाजे और खिड़कियों के पर्दे हटाकर रखें ताकि घर में सही रोशनी रहे। बाहर की ठंडी हवाओं से बचाव के लिए खिड़की और दरवाजों को बंद करके रखें। घर गरम रहेगा तो बिजली के उपकरणों की जरूरत कम रहेगी और इससे घर की बिजली का भी बिल कम आयेगा।
ऊनी कपड़े और गहरे रंग
कमरों में सजावट के लिए गर्म और मखमली, वेलवेट कपड़े का एक अच्छा विकल्प है। सोफे या बेड कवर पर भी गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें। सोफों में ज्यादा कुशन रखने से भी बैठने पर गर्माहट लगती है। हल्के रंगों की बजाय गहरे गर्म कपड़ों का चयन करें। बैडरूम को गर्म रखने के लिए बिस्तर पर गर्म चादर बिछाएं। बिस्तर पर रजाई या कंबल को कई परतों में बिछाएं। इन दिनों पुराने पड़े कंबलों को भी बैडशीट की तरह इस्तेमाल में लाया जा सकता है। बैडरूम को गर्म रखने के लिए ज्यादा वॉट के बल्ब लगाएं।
कारपेट से गरमाहट और सजावट
सर्दी में फर्श पर पैर रखने से ही ठंड लगती है। इसके लिए बाजार में मौजूद ऊनी कारपेट, कई रंगों, डिजाइन व पैटर्न साइज में मिलते हैं। कारपेट घर की साज-सज्जा के अनुरूप होने चाहिए। सोफे, बैड, डायनिंग टेबल के सामने कारपेट बिछाने से पैर गर्म रहते हैं। हल्के रंगों की बजाय गहरे रंग के कारपेट खरीदें।
वुलन के कुशन
सर्दियों में डायनिंग टेबल की कुर्सियों के लिए वुलन कपड़ों से बने कुशन का इस्तेमाल करें। आजकल बाजार में कई तरह के डिजाइनर कवर मिलते हैं, जो मौसम के अनुकूल होते हैं।
दीवारों पर चटकीले रंग
दीवारों के लिए घर में चटकीले रंग से भी गर्मी का अहसास होता है। अगर आप कारपेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो लकड़ी के फर्श भी घर को वार्म लुक देते हैं। यह जरूरी नहीं कि आप इन दिनों के लिए घर के लिए खास किस्म का फर्नीचर खरीदें।
आपके पास ऐसा फर्नीचर होना चाहिए, जो भले महंगा न हो, लेकिन देखने में आकर्षक हो और घर के बाकी इंटीरियर से मेल खाता हो। जिसे आसानी से इधर-उधर सरकाया जा सके और जिसका आसानी से उपयोग किया जा सके।
घर को आप जितना ज्यादा आरामदायक और गहरे रंगों से सजाकर रखेंगे, घर में उतनी की ज्यादा गर्माहट का अहसास होगा। तो देर किस बात की, अपने घर को एक बेहतरीन और खुशनुमा तोहफा देने के लिए तुरंत इसके इंटीरियर में बदलाव करें। -इ.रि.सें.