मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षण संस्थानों में 16 तक छुट्टी

07:36 AM Jul 14, 2023 IST

चंडीगढ़ (निस)

Advertisement

पंजाब सरकार ने राज्य में बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में 16 जुलाई तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं। राज्य के कई जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेशभर से मिल रही जानकारी तथा मौसम की भविष्यवाणी को देखते हुए कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी, गैर सरकारी तथा एडिड स्कूलों में 16 जुलाई तक छुट्टियां रहेंगी। अब 17 जुलाई को सामान्य की तरह स्कूल खुलेंगे।
इस बीच, पंजाब सरकार द्वारा मौजूदा हालातों के मद्देनज़र राज्य के सभी आंगनवाड़ी सेंटरों में 16 जुलाई तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आंगनवाड़ी सेंटर पहले 14 जुलाई को खोले जाने थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
छुट्टीशिक्षणसंस्थानों