Holi 2025 : होली पर Rishikesh जाने वाले पर्यटकों के लिए बुरी खबर, ‘रिवर राफ्टिंग' का नहीं ले सकेंगे मजा; जानें वजह
ऋषिकेश, 13 मार्च (भाषा)
Holi 2025 : उत्तराखंड में टिहरी जिला प्रशासन ने होली के दिन यानि शुक्रवार को ऋषिकेश पर्यटन सर्किट में ‘रिवर राफ्टिंग' पर रोक लगा दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि शराब के नशे में अक्सर गंगा नदी में हादसों की संभावना को देखते हुए होली के दिन पूरे ऋषिकेश टूरिस्ट सर्किट में ‘रिवर राफ्टिंग' पर रोक लगा दी गई है, ताकि पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रहे।
राफ्टिंग एसोशिएशन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने यहां बताया कि उन्होंने टिहरी जिला प्रशासन से होली के दिन ‘राफ्टिंग' की अनुमति देने का अनुरोध किया था, जिसे अस्वीकार्य कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां करीब दस हजार पर्यटक ऐसे हैं, जो रिवर राफ्टिंग के लिए आए हैं। होली के दिन ‘राफ्टिंग' नहीं होने से उसे मायूसी हाथ लगी है। राफ्टिंग एसोशिएशन के सदस्यों को भी इस फैसले से आर्थिक रूप से हानि होगी।