Accident at Chandigarh-Zirakpur Barrier चंडीगढ़-ज़ीरकपुर बैरियर पर तेज रफ्तार का कहर, पुलिस कांस्टेबल और होमगार्ड वॉलिंटियर सहित तीन की मौत
चंडीगढ़, 14 मार्च (ट्रिन्यू)
Accident at Chandigarh-Zirakpur Barrier शुक्रवार तड़के चंडीगढ़-ज़ीरकपुर बैरियर पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब वाहनों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को एक बेकाबू पोलो कार ने रौंद दिया। इस भयावह टक्कर में पुलिस कांस्टेबल सुखदर्शन और होमगार्ड वॉलंटियर राजेश समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल सुखदर्शन और वॉलंटियर राजेश वाहनों की नियमित चेकिंग कर रहे थे, तभी ज़ीरकपुर से आ रही तेज़ रफ्तार पोलो कार ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि एक पीड़ित की टांग बुरी तरह कुचली गई।
तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीमें और फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि एक जवान की टांग कुचल गई, जबकि बाकी दो की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर बिखरा खून और छिटकी वर्दियां इस दर्दनाक घटना की गवाही दे रही थीं।