मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Holi 2025 : दिल्ली के द्वारका में होली का उत्सव हुआ हिंसक, व्यक्ति से मारपीट और कार में तोड़फोड़

11:31 PM Mar 15, 2025 IST

नई दिल्ली, 15 मार्च (भाषा)

Advertisement

Holi 2025 : राष्ट्रीय राजधानी में द्वारका के गोयला डेरी क्षेत्र में होली का जश्न उस समय हिंसक हो गया ,जब रंग डालने को लेकर हुई तीखी बहस के बाद मारपीट हुई। इस दौरान एक टैक्सी में तोड़फोड़ की गई।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गोयला डेरी स्थित छठ घाट पार्क में हुई, जहां कुतुब विहार फेज-वन निवासी राजू कुमार (35) अपनी टैक्सी से अपने दोस्त राजेश से मिलने गया था। होली खेलते समय गलती से उनका रंग एक स्थानीय लड़के पर पड़ गया, जिससे उनमें बहस शुरू हो गई। इस दौरान गुस्से में आकर राजू ने कथित तौर पर लड़के को मारा, जिसके बाद वह मौके से चला गया।

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि कुछ ही देर बाद लड़का अपने दोस्तों के साथ लौटा और राजू तथा उसके दोस्त पर हमला कर दिया। समूह ने टैक्सी में भी तोड़फोड़ की और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन राजू ने घटना वाले दिन अपना बयान दर्ज नहीं कराया। वह पुलिस थाना में उपस्थित हुआ और अपना बयान दर्ज कराया, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDelhi crimedelhi newsDwarkaFestivalHindi NewsHoliHoli 2025latest newsदिल्लीदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज