मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘हकृवि कुलपति ने किया आचार संहिता का उल्लंघन’

10:58 AM Aug 20, 2024 IST

हिसार, 19 अगस्त (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) में शनिवार 17 अगस्त को कुलपति डॉ. बलदेव राज कांबोज के सम्मान में आयोजित समारोह को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को शिकायत
दी गई है।
ईमेल के माध्यम से भेजी गई शिकायत में सामाजिक कार्यकर्ता वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि कार्यक्रम शनिवार को दोपहर 3 बजे विवि के बेसिक साइंस कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (हौटा) के कार्यकाररिणी सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम पर आपत्ति जताई।
उन्होंने आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा कि इसी कारण ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट के सम्मान में हरियाणा सरकार द्वारा तय किया गया एक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था, लेकिन आपत्ति के बावजूद इस कार्यक्रम को स्थगित नहीं किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम में कुलपति ने हरियाणा सरकार की नीतियों की सराहना की जो आचार संहिता का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने गत 16 अगस्त को आदेश जारी किया था कि 16 अगस्त दोपहर 1 बजे तक सरकारी नीतियों से संबंधित सभी बैनर व पोस्टर हटा दिए जाएं लेकिन आज भी विवि परिसर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की फोटो लगी हुई है जो चुनाव आचार संहिता का उलंघन है।

Advertisement

Advertisement