For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : रात को चल रहे क्रेशर, सड़कों पर दौड़ रहे रोड़ी-डस्ट से भरे डंपर

09:53 AM Nov 25, 2024 IST
haryana news   रात को चल रहे क्रेशर  सड़कों पर दौड़ रहे रोड़ी डस्ट से भरे डंपर
नारनौल में रविवार को सड़क पर दौड़ता रोड़ी व डस्ट भरा ओवरलोडेड डंपर। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 24 नवंबर (हप्र)
प्रदूषण के कारण जिला के वातावरण में प्रदूषण बढ़ते ही जिला उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने ग्रैप-4 लागू कर दिया है लेकिन धोलेड़ा व जैनपुर क्षेत्र के क्रेशर संचालक इन आदेशों को धता बताते हुए रात के समय धड़ल्ले से क्रेशर चला रहे हैं। इसके चलते रात भर उड़ने वाली धूल से ग्रामीणों का सांस लेना दूभर हो गया है। इस सम्बंध में गांव जैनपुर के सरपंच ने उपायुक्त और खनन विभाग के अधिकारियों को तीन दिन पहले लिखित शिकायत देकर इन्हें बन्द करवाने की गुहार भी लगाई लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बीते एक पखवाड़े से क्षेत्र की आबोहवा निरंतर खराब हो रही है। दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई 500 से अधिक पहुंच गया। वहीं, महेंद्रगढ़ जिले में 300 से ऊपर जा चुका है।
जैनपुर के सरपंच देशराज सिराधना ने बताया कि डंपरों में 25 से 35 टन रोड़ी भरने की अनुमति होती है, किंतु वाहन चालक ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में 50 से 65 टन माल भरते हैं। क्षमता से ज्यादा भार पड़ने से सड़कें तो क्षतिग्रस्त होती ही हैं आये दिन हादसे भी बढ़ रहे हैं। तीन दिन पूर्व ही ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी।

Advertisement

क्या कहते हैं खनन अधिकारी

खनन अधिकारी राजेश शेरावत ने बताया कि वह तथा उनकी पूरी टीम दिन-रात क्रेशर जोन में सक्रिय है। जहां भी क्रेशर चला मिल रहा है उनको बंद करवाया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement