एक बार और जोटा मार दो किसान, मजदूर और युवाओं की जिंदगी बदल दूंगा : दलाल
भिवानी, 11 सितंबर (हप्र)
वित्तमंत्री जेपी दलाल ने आज बुधवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत गांव ढाणी अकबरपुर, ढाणी मनसुख, ढाणी टोडा, गोठड़ा तथा पोटिया गावों में ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। दलाल ने कहा कि एक बार और जोटा मार दो किसान, मजदूर और युवाओं की जिंदगी बदल दूंगा। लोहारू में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करवाऊंगा। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे क्षेत्र में खुशहाली आएगी। लोहारू के खेतों में खजूर की खेती करवाऊंगा। करनाल व कुरुक्षेत्र के बराबर लोहारू की जमीन के ठेके का भाव करवाकर रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे जो कलम की ताकत दोगे तो सवाया करके लौटाउंगा। कृषि, पशुपालन, बागवानी व मछली पालन के नए- नए प्रोजेक्ट मंजूर करवाए हैं। बहल, लोहारू में सब्जी मंडी मंजूर करवाई है।
पानी के लिए कई गांवों में नए-नए जल घरो का निर्माण करवाया है। युवाओं की शिक्षा के लिए चार महाविद्यालय स्थापित किए गए हैं। सात रेलवे अंडर पास बनवाए हैं। हलके के 14 बिजली के पावर हाउस का निर्माण करवाया है। क्षेत्र में 150 से अधिक सड़कों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने राहुल गांधी पर सादा निशाना और कहा कि विदेश में जाकर अनर्गल बयान बाजी करते हैं राहुल गांधी। विदेश में राहुल गांधी देश के खिलाफ बोलते हैं हमारी संस्कृति के खिलाफ बोलते हैं। मर्यादाओं का पालन नहीं करते विदेश में जाकर देश का मान सम्मान बढ़ाना चाहिए न की देश को नीचा दिखाना चाहिए।