Hisar गुजवि स्वयंसेवकों ने मनाली में सोलंग वैली से साफ किया प्लास्टिक कचरा
हिसार, 1 जनवरी (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजवि) हिसार की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने सोलंग वैली पहुंचकर गुरु जम्भेश्वर महाराज की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार किया स्नो ट्रेकिंग से वापस आते हुए प्लास्टिक की बोतलें व प्लास्टिक का कचरा उठाकर प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण का संदेश दिया। स्वयं सेवकों विश्वविद्यालय स्तरीय एडवेंचर कैंप सोलांग वैली, मनाली 29 दिसंबर को रवाना
हुआ था।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने डॉ. अंजू गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवकों को प्लास्टिक मुक्त अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए बधाई दी। डॉ. अंजू गुप्ता ने कहा की प्लास्टिक कचरे के बढ़ते खतरे को देखते हुए एवं हर जगह फेंके जाने वाले प्लास्टिक कचरे के कारण होने वाले पर्यावरणीय नुकसान को रोकने के लिए हमें सतत प्रयासों के बारे में सोचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में 40 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।