मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

84 कोस की परिक्रमा में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा कायम

08:53 AM Aug 09, 2023 IST
नूंह के गांव बिछोर में 24 कोस की परिक्रमा में मेव बाहुल्य इलाके ठहरे श्रद्धालु। -हप्र

गुरुग्राम, 8 अगस्त (हप्र)
नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद पुनः शांति बहाली की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका एक ताजा उदाहरण हाल ही में चौरासी कोस की परिक्रमा के दौरान देखने को मिल रहा है। हिंदू जहां सुकून से मुस्लिम भाइयों के घरों में चैन की नींद सो रहे हैं वहीं मुस्लिम उनकी सुरक्षा में रात को ठीकरी पहरा दे रहे हैं। गांव नीमका के सरपंच साजिद ने बताया कि गांव नीमका और बिछोर में चौरासी कोस की परिक्रमा के चलते सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं। इन श्रद्धालुओं की सुविधा का गांव में विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए हैं। श्रद्धालुओं के खाने-पीने तथा रुकने आदि की व्यवस्था भी ग्रामीणों द्वारा की गई है। वहीं, गांव बिछोर में भी ग्रामीणों ने अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।

Advertisement

Advertisement