हिंडनबर्ग के आरोपों ने खड़े किए कई सवाल : बूरा
हिसार, 17 अगस्त (हप्र)
कांग्रेसी नेता व हरियाणा टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व न्यायिक सदस्य हरपाल सिंह बूरा ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिसर्च में उठाए गए हालिया आरोपों ने कई महत्वपूर्ण सवाल खड़े किए हैं, जिनके जवाब सेबी, इसके अध्यक्ष, बोर्ड के सदस्यों और अन्य संबंधित लोगों से मांगने की जरूरत है। विशेष रूप से ध्यान देने वाली बात यह है कि सेबी या नरेंद्र मोदी सरकार ने अब तक हिंडनबर्ग के आरोपों के खिलाफ अडानी कंपनियों की गंभीर जांच शुरू नहीं की है, जिसमें अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ सहयोग होना चाहिए था, जैसा कि आमतौर पर ऐसे गंभीर मामलों में किया जाता है।
सेबी की चुप्पी, हिंडनबर्ग की पिछली रिपोर्ट में लगाए गए गंभीर आरोपों के बावजूद, गहन समीक्षा की मांग करती है और इससे एक बड़े उभरते बाजार में रेगुलेटर की विश्वसनीयता प्रभावित होती है। यह समझ में नहीं आता कि सेबी की चेयरपर्सन ने अब तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया, खासकर जब उनके और उनके पति के अडानी से जुड़े ऑफश्योर फंड्स में संभावित निवेश की जांच चल रही है।