टेनिस वॉलीबॉल सेमीफाइनल में पहुंची हिमाचल टीम
07:12 AM Jan 02, 2025 IST
सोलन (निस)
Advertisement
गाजीपुर में आयोजित 26वीं राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। मिक्सड डबल्स और गल्र्ज टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। हिमाचल की मिक्सड डबल्स टीम ने बिहार, आंध्रप्रदेश, यूपी और गुजरात की टीमों को हराया, जबकि गल्र्ज टीम ने महाराष्ट्र को मात दी। हिमाचल प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के महासचिव गोबिंद सिंह ने बताया कि टीम कोच नितेश कुमार और ज्ञान मेहता की देखरेख में प्रतियोगिता में भाग ले रही है। प्रतियोगिता में जूनियर और सब जूनियर टीमों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें रजत, पीयूष, कार्तिक, युग, तेजस, आदर्श, दीपांशी, निवेदिता, रितिका, दिव्यांशी चौहान, प्रिया, पलक और जुन्नू जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement