Himachal News: एसजेवीएन के अध्यक्ष ने किया रामपुर जल विद्युत परियोजना का दौरा
प्रेम राज काश्यप/हप्र, रामपुर बुशहर, 28 दिसंबर
Himachal News: एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज कुमार चौधरी ने रामपुर जल विद्युत परियोजना (432 मेगावाट) बायल के जल विद्युत स्टेशन का विस्तृत दौरा किया। इस अवसर पर विकास मारवाह,मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख रामपुर एचपीएस ने परियोजना में पधारने पर सर्वप्रथम उनका अभिनन्दन तथा परियोजना के दौरे के लिए उनका धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया।
चौधरी ने इस दौरान पॉवर हाउस का विस्तृत दौरा किया और परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने उनसे परियोजना की तकनीकी जानकारी साझा की और साथ ही परियोजना से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों के विषय में भी उन्हें अवगत करवाया।
चौधरी ने रामपुर एचपीएस टीम कि सीओडी के 10 वर्ष पूरे होने कि बधाई दी और उन्होंने डिजाईन एनर्जी कि उपलव्धि की भी सराहना करते हुए परियोजना प्रमुख विकास मारवाह व उनकी तमाम टीम की पीठ थपथपाते हुए सभी को बधाई दी।
चौधरी ने इस दौरान आशा प्रकट की कि रामपुर एचपीएस इसी प्रकार निरंतर नए आयाम छूता रहे और नए लक्ष्यों को बनाकर देश की प्रगति में निरंतर एक अहम भूमिका निभाता रहे |
उन्होंने इस अवसर पर यह भी आह्वाहन किया की रामपुर एचपीएस अपनी उत्पादन क्षमता को बरक़रार रखते हुए उत्तरोतर और भी नए आयाम कायम करेगा। उन्होंने विशेष तौर पर ओ. एंड एम. टीम की सक्रियता एवं कुशलता की सराहना की। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक संदीप कुमार,एनएचपीसी एवं रामपुर एचपीएस के सभी विभागाध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे।