For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब में निवेश के लिए हिमाचल के उद्यमियों को किया आमंत्रित

10:09 AM Sep 16, 2024 IST
पंजाब में निवेश के लिए हिमाचल के उद्यमियों को किया आमंत्रित
बद्दी में आयोजित सेमिनार में भाग लेते बीबीएन के उद्यमी। -निस
Advertisement

बीबीएन, 15 सितंबर (निस)
हिमाचल के उद्यमियों को पंजाब में निवेश के लिए आमंत्रण दिया गया। रविवार को पंजाब के रायॅली एस्टेट ग्रुप ने बद्दी के निकट मलकूमाजरा रॉयल पार्क में एक औद्योगिक सेमिनार का आयोजन किया और पंजाब में निवेश करने के फायदे बताए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गत्ता उद्योग संघ बीबीएन के अध्यक्ष हेमराज चौधरी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा ने की। डॉ. रणेश राणा ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत कर राष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक विकास की हिमायत की।
रॉयली एस्टेट ग्रुप के महाप्रबंधक कैप्टन सूरी ने बताया कि मोहाली के निकट बसाया जा रहा यह अत्याधुनिक इंडस्ट्रियल एरिया है जहां उद्यमियों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। पंजाब सरकार के रेरा के अलावा यह इंडस्ट्रियल एरिया केंद्र सरकार व राज्य के अन्य विभागों से सभी स्वीकृतियों से लैस है। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार यहां पर उचित दरों पर बिजली मुहैया करवाएगी, वहीं सभी परमिशन हम करवा कर देंगे। यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के भारतमाल प्रोजेक्ट के बहुत नजदीक है और केंद्र द्वारा पटियाला राजपुरा में बनाए जा रहे स्मार्ट औद्योगिक शहर के साथ भी लगता है। कैप्टन सूरी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा यहां पर कारखाना लगाने वाले को एसजीएसटी में भी छूट दी जाएगी। इसके अलावा यहां पर रेंटल के उद्देश्य से निवेश करने वालों को भी अच्छी रिर्टन मिलने की संभावना है। हमारी कंपनी मोहाली के निकट ही इस जोन में 100 करोड की लागत से फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगा रही है जिसमें 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा जिसमें हिमाचल के युवाओं व किसानों को फायदा होगा। । पंजाब सरकार ने इस नए इंडस्ट्रियल जोन को जो सहूलियतें दी है वो काबिले तारीफ है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement