मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

10:31 AM Jan 13, 2025 IST

सफीदों (निस) : यहां रामपुरा गांव के समीप एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार कर रौंद दिया जिसमें मोटरसाइकिल सवार सफीदों के सिल्लाखेड़ी गांव के संजीत उर्फ संजू (27) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली इस आशय की सूचना पर बीती रात स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई कपिल उर्फ मोनू ने बताया कि संजीत पास के पाजू गांव की संजीव राठी पोल्ट्री हैचरी में मजदूर का काम करता था जो दिनभर की ड्यूटी के बाद बीती रात मोटरसाइकिल पर अपने घर लौट रहा था। बीच रास्ते जींद बायपास पर गांव रामपुरा के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर उसकी मोटरसाइकिल को लगी जिसमें उसकी मोटरसाइकिल सड़क से दूर जाकर गिरी जबकि संजीत कार के अगले हिस्से के नीचे फंस गया जिसे पुलिस ने मौके पर जाकर निकाला। उसने पुलिस को दिए बयान में कार का नम्बर देते बताया कि कार पानीपत की गीता कॉलोनी के सूरज बवेजा की थी। आज पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कपिल के बयान पर आरोपी सूरज बवेजा पर मामला दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement