For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हाईकोर्ट के जज ने भूमि का किया निरीक्षण

08:10 AM Mar 29, 2024 IST
हाईकोर्ट के जज ने भूमि का किया निरीक्षण
Advertisement

पिंजौर, 28 मार्च (निस)
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस जसजीत सिंह बेदी ने कालका सब डिविजन जुडिशियल कोर्ट और पिंजौर स्थित सेक्टर 27 में मंजूर जुडिशियल काम्पलेक्स भवन निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। गौरतलब है कि गत कई वर्षों से जुडिशियल काम्पलेक्स भवन का निर्माण कार्य किन्हीं करणों से लटका पड़ा है। जज के कालका पहुंचने पर बार एसोसिएशन कालका के पदाधिकारियों ने भी जस्टिज के समक्ष जुडिशियल काम्पलेक्स बनाने की मांग रखी थी। बता दें कि विगत 15 अगस्त 1993 में कालका को पुनः सब डिविजन का दर्जा दिया गया था। फिलहाल कालका सब डिविजन जुडिशियल कोर्ट अस्थाई तौर पर मार्किटिंग बोर्ड के ऑफिस में किराये के भवन में चलाया जा रहा है। हालांकि लगभग एक दशक पूर्व निर्माणाधीन पिंजौर अर्बन काम्लेक्स के सेक्टर 27 में जुडिशियल काम्पलेक्स भवन निर्माण को मंजूरी मिली हुई है। इसके लिए राशि भी जारी हो चुकी थी लेकिन आज तक न्यायिक परिसर नहीं बन पाया है। इसी विषय में शिवालिक विकास मंच प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट विजय बंसल की ओर से भी हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की हुई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×