मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिला पंचकूला के नंबरदार हुये हाइटेक

01:14 PM Aug 03, 2022 IST

एस.अग्निहोत्री/हप्र

Advertisement

पंचकूला, 2 अगस्त

जिला पंचकूला के नंबरदार हाईटेक हो गये है। हरियाणा सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राज्य के सभी नंबरदारों को उनकी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिये निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किये जा रहे हैं।

Advertisement

इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय मोबाइल वितरण समारोह में जिला के 321 नंबरदारों को निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किये।

स्मार्ट फोन की सुविधा मिलने से नंबरदार राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को और बेहतर ढंग से कम समय में पूरा कर सकेंगे।

इस मौके पर गुप्ता ने कहा कि नंबरदार ग्रामीण व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं और सरकार की विभिन्न योजनाओं को गांवों में बेहतर ढंग से लागू करवाने में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि यह स्मार्ट फोन ध्वनि संचार, संदेश भेजने, भूमि फसलों का खराबा आदि की जीपीएफ सुविधा के साथ तस्वीरें लेने और उन्हें सर्वर पर अपलोड करने तथा ई-गिरदावरी में पटवारियों का सहयोग करने में कारगर सिद्ध होंगे।

इसके अलावा स्मार्ट फोन मिलने से नंबरदारों का कार्य और आसान होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा गांवों में भी लोगोंं को शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधायें दी जा रही हैं ताकि विकास की दृष्टि से गांव किसी भी तरह से पीछे ना रहे।

उन्होंने कहा कि गांवों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये 50 नये ट्यूबवेल लगाये गये है। इसके अलावा कंजौली वॉटर वर्क्स से पंचकूला तक पानी की सप्लाई के लिये 62 करोड़ रुपये की लागत से 25 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई गई है।

साथ ही सभी गांवों को मुख्य सडक़ो से जोड़ा गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुविधाओं का विस्तार हुआ है। इसके अलावा पंचकूला में ही 500 करोड़ रुपये की लागत से आयुष के एम्स का निर्माण किया जा रहा है। इससे पूर्व उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि नंबरदार गांव की छोटी इकाई की रीढ़ की हड्डी है और सरकार व जिला प्रशासन द्वारा गांवों में सूचनाओं के आदान प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, रायपुररानी वीरेंद्र गिल, कालका विक्रम सिंगला, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव, मोरनी पूनम सोलंकी, कालका जितेंद्र गिल, नायब तहसीलदार बरवाला अभिन्व गौतम भी उपस्थित थे।

मंदिर में श्री शिव महापुराण कथा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर 12 ऐ स्थित श्री हरिहर मंदिर में 7 अगस्त तक चलने वाले श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया। गुप्ता ने श्री हरिहर मंदिर में लंगर हॉल के निर्माण तथा अन्य कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

Advertisement
Tags :
नंबरदारपंचकूलाहाइटेक