त्योहारों के बाद प्रदूषण से बचने का एचईएस का अभियान
कुरुक्षेत्र, 3 नवंबर (हप्र)
दीपावली इत्यादि त्योहारों तथा धान की कटाई के सीजन के उपरांत वातावरण में काफी प्रदूषण फैलता है। हरियाणा एनवायरमेंटल सोसाइटी (एचईएस) के अध्यक्ष ग्रीनमैन प्रो. एसएल सैनी के अनुसार इन दिनों इतना प्रदूषण फैलता है कि आम आदमी को सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि पेड़ों की कमी भी वातावरण को असुरक्षित करती है। ग्रीन मैन प्रो. एसएल सैनी ने कहा कि उनकी संस्था हर वर्ष त्योहारों के समय पौधरोपण कर लोगों को हरियाली की शुभकामनाएं देती है।
हरियाणा एनवायरमेंटल सोसाइटी (एचईएस) के सदस्य पिछले लम्बे समय से धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को चारों ओर से हरा-भरा करने का अभियान चलाए हुए हैं। रविवार को भी कुरुक्षेत्र में संस्था के अध्यक्ष ग्रीनमैन प्रो. एसएल सैनी के नेतृत्व में आस्ट्रेलिया, उत्तर प्रदेश, करनाल, पानीपत से आए परिवारों ने पौधरोपण किया तथा लगाए गए पौधों को सुरक्षा कवच प्रदान किया।