हेमसा ने किया आंदोलन का ऐलान
हिसार, 3 दिसंबर (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रधान अजीत सिवाच की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी हिसार को नोटिस सौंप आंदोलन का ऐलान कर दिया। नोटिस देने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला कमेटी की ओर से मंगल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र शर्मा, अजय छाबड़ा, गौरव कम्बोज, अशोक कुमार, दिनेश पुनिया व विजय हुड्डा आदि शामिल हुए।
जिला प्रधान अजीत सिवाच ने बताया कि शिक्षा विभाग फील्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों का लंबे समय से शोषण हो रहा है। आला अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। इसको लेकर राज्य कमेटी के निर्णय अनुसार शिक्षा विभाग मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मी 18 दिसंबर को शिक्षा सदन पंचकूला पर मास डेपुटेशन प्रदर्शन करेंगे। मास डेपुटेशन प्रदर्शन का शिक्षा मंत्री, एसीएस व डायरेक्टर को नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कर्मचारी शिक्षा सदन पर डेरा डालेंगे, जिसकी व्यापक तैयारियों को लेकर प्रदेश भर में जिला स्तर पर विस्तृत मीटिंगें कर डीईओ के माध्यम से नोटिस भी भेजे जा रहे हैं।
देवेंद्र शर्मा ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में 23 अगस्त 2022 को चंडीगढ़ में अधिकारियों की उपस्थिति में 15 सूत्रीय मांगपत्र पर विस्तृत चर्चा करते हुए 9 बिंदुओं पर सहमति बनी थी, लेकिन 27 माह बीत जाने के बाद भी ढाक के तीन पात। शिक्षा सदन मुख्यालय में फाइलें धूल फांक रही हैं।