मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जम्मू से वैष्णो देवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

07:14 AM Jun 26, 2024 IST

कटरा/जम्मू, 25 जून (एजेंसी)
जम्मू से माता वैष्णो देवी मंदिर तक मंगलवार को सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई। इसमें उसी दिन वापसी के लिए प्रति यात्री 35 हजार रुपये और अगले दिन वापसी के लिए प्रति व्यक्ति 60 हजार रुपये लगेंगे। इससे पहले, आधार शिविर और मंदिर के पास सांझी छत के बीच हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध है, जिसका एक तरफ का किराया 2,100 रुपये प्रति व्यक्ति है।
अधिकारियों ने बताया कि नयी सेवा की शुरुआत के अवसर पर तीर्थयात्रियों को लेकर पहला हेलीकॉप्टर सुबह करीब 11 बजे जम्मू हवाई अड्डे से रवाना हुआ और मंदिर के नये मार्ग पर पंछी हेलीपैड पर उतरा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा कि निजी सेवा प्रायोगिक आधार पर दो उड़ानों के साथ शुरू की गयी है। उन्हाेंने बताया कि 35 हजार रुपये के पैकेज में पंछी हेलीपैड से भवन तक बैटरी कार सेवा, दर्शन और भैरव मंदिर तक रोपवे टिकट भी शामिल है। दूसरा पैकेज अगले दिन वापसी की सुविधा देता है और इसका शुल्क 60 हजार रुपये प्रति व्यक्ति है। इस सेवा में विशेष प्रार्थना में भाग लेना भी शामिल है। मध्य प्रदेश से परिवार के छह सदस्यों के साथ आए एक तीर्थयात्री ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने जम्मू से सुबह करीब 11 बजे उड़ान भरी और दस मिनट में कटरा
पहुंच गया।

Advertisement

Advertisement