For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तान में भारी बारिश, 63 मरे

06:50 AM Apr 18, 2024 IST
पाकिस्तान में भारी बारिश  63 मरे
Advertisement

पेशावर, 17 अप्रैल (एजेंसी)
पाकिस्तान में बिजली गिरने और भारी बारिश की वजह से 14 और लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों के मुताबिक, पिछले चार दिनों से जारी बेहद खराब मौसम के कारण 63 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता खुर्शीद अनवर ने बताया कि ज्यादातर मौतें पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई हैं। प्रांत में इमारत के ढहने से 32 लोगों की मौत हो गयी, जिसमें 15 बच्चे और पांच महिलाएं शामिल थीं। यहां 1370 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बिजली गिरने और मकान ढहने की घटनाओं में 21 लोगों की मौत गयी जबकि बलूचिस्तान में 10 लोगों की मौत की खबर है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement