मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ में आफत की बारिश, कई कालोनियों में भरा पानी

08:46 AM Jul 09, 2023 IST
चंडीगढ़ के सेक्टर-19 स्थित पालिका बाजार में भरे पानी के बीच खड़े दुकानदार। -हप्र
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/ हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 जुलाई
शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश ने शहर की सड़कों की हालत बिगाड़ दी है। शहर की कालोनियों में भी कई जगह पानी भर गया। कालोनियों के पार्क तालाब बन गये हैं। मनीमाजरा, मौली जागरां, रामदरबार में भी सड़कों पर जलभराव हो गया। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, बारिह के कारण तापमान गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। उधर, सेक्टर-26 स्थित बापूधाम कॉलोनी में जलभराव का एक वीडियो भी सामने आया है। इंदिरा कालोनी में भी पानी भरने की सूचना है। मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक चंडीगढ़ में बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन रोड-गलियों की सफाई से लेकर कई बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन बरसात के बाद प्रशासन के इन दावों की भी पोल खोल दी है। चंडीगढ़ के सेक्टर 19 स्थित पालिका बाजार में भी बारिश का पानी भर गया जिससे पूरे बाजार में बाढ़ जैसी स्थित हो गयी। आज की बारिश पालिका बाजार के दुकानदारों के लिए आफ़त बन कर आई है। पालिका बाजार के प्रधान नरेश कुमार जैन ने बताया पिछले 25- 30 सालों से यह समस्या बनी हुई है और हम प्रशासन को बार-बार प्रार्थना कर रहे हैं कि पालिका बाजार वरांडा के ऊपर छत डाली जाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, अधिकारियों ने कई बार सर्वे किया और नक्शे भी पास हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया।
पेड़ गिरने से जान गंवाने वाली हीराक्षी के मामा की कार पर गिरा पेड़

चंडीगढ़ के सेक्टर 19-डी में शनिवार को खड़ी कार पर गिरा पेड़। -हप्र

पिछले वर्ष सेक्टर 9 स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में पेड़ गिरने से जान गंवाने वाली स्कूल की छात्रा हीराक्षी के मामा अमित कुमार की कार पर पेड़ गिर गया जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी देते हुए अमित कुमार ने बताया कि वह मकान नंबर 3227, सेक्टर 19-डी चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। उनके घर के सामने एक काफी पुराना पेड़ है जिसका एक बड़ा हिस्सा आज सुबह टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में आकर उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। गऩीमत ये रहा कि बरसात के कारण गली में कोई आदमी नहीं था, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कालोनियोंचंडीगढ़बारिश
Advertisement