For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हिमाचल में भारी वर्षा, 97 सड़कें बंद

07:29 AM Aug 09, 2024 IST
हिमाचल में भारी वर्षा  97 सड़कें बंद
Advertisement

शिमला, 8 अगस्त (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में मानसून की भारी वर्षा का दौर लगातार जारी है। राज्य में भारी वर्षा और भूस्खलन से 97 सड़कें बंद हो गई हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य में सक्रिय मानसून के बीच अगले 24 घंटों में सिरमौर, चंबा, शिमला और मंडी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी भी दी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, गुरुवार शाम को मंडी में सबसे अधिक 40 सड़कें बंद हैं जबकि कुल्लू में 26, शिमला में 15, कांगड़ा में छह, सिरमौर और लाहौल-स्पीति में चार-चार तथा हमीरपुर और किन्नौर जिलों में एक-एक सड़क बंद है।
सोलन जिले के कंडाघाट के पास सड़क पर मलबा आने के बाद शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर एकतरफा यातायात ही हो पा रहा है और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। मलबा हटाया जा रहा है और एनएचएआई के कर्मचारी यातायात का प्रबंधन कर रहे हैं। राज्य में 45 ट्रांसफार्मर और 25 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×