मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

तेज बारिश से घरों, फसलों काे नुकसान

07:56 AM Sep 03, 2024 IST

मोरनी, 2 सितंबर (निस)
भोज राजपुरा के आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश से जहां नदियों में बहुत अधिक पानी आया वहीं कई जगह लैंड स्लाइड से पानी की सप्लाई के पाइप दब गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि इतनी तेज बारिश इससे पहले नहीं हुई। तेज बारिश से पहाड़ों से निकलने वाले नालों का मलबा घरों में घुस गया जिससे लोगों का नुकसान भी हुआ। धारला पंचायत के बेला गांव में एक किसान के घर में इतना मलबा पहुंच गया कि उसे घर छोड़ कर निकलना पड़ा। मलबे से किसान की फसल का भी काफी नुकसान हो गया। इसी तरह कुदाना पंचायत के गांवों में भी तेज बारिश से फसलों का काफी नुकसान हुआ। बिंटु पंडित ने बताया कि बारिश से उनकी फसलों में पानी और मलबा जाने से फसल पूरी तरह तबाह हो गई। ठाठर निवासी मलकीत गुज्जर ने बताया कि ठाठर और जिया में कई घरों का नुकसान हुआ है। इसी तरह खेतों में भी धान सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ है। बारिश से सड़कें भी बंद हो गई हैं जिससे स्थानीय लोगों को आने जाने में भी परेशानी हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त से मांग की कि पूरे एरिया का मौका करवाकर फसलों का मुआवजा दिलवाया जाए और सड़कें तथा रास्ते ठीक करवाए जाएं।

Advertisement

Advertisement