For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सड़क किनारे खड़े पेड़ों में आग लगाने से भारी नुकसान

09:01 AM Jun 12, 2024 IST
सड़क किनारे खड़े पेड़ों में आग लगाने से भारी नुकसान
शाहाबाद रोड पर आग लगाने से धू-धू कर जलते सड़क के किनारे खड़े पेड़। -निस
Advertisement

बाबैन, 11 जून (निस)
वृक्षों के तेजी से कटने के कारण बढ़ी गर्मी के चलते जहां आमजन परेशान हैं, वहीं कुछ लोग सड़क के किनारे खड़े पेड़ों में आग लगाकर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। विश्व में बढ़ते तापमान से जहां सरकारें चिंतित है और वृक्षारोपण पर ज्यादा जोर दे रही हैं, वहीं कुछ लोग हरियाली को ही नष्ट करने पर आमादा हैं। ऐसा ही नजारा बीती रात्रि बाबैन-शाहाबाद रोड पर देखने को मिला है, जहां किसी व्यक्ति द्वारा पेड़ों में आग लगाकर वृक्षों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस आग के कारण जहा हरे-भरे पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचा, वहीं इससे निकलने वाले धुंए के कारण कई वाहन चालक भी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे हैं। बाबैन-शाहाबाद रोड पर गांव सुजरा के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने सड़क के किनारे खड़े पेड़ों में आग लगा दी, जिससे पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचा और छोटे पेड़ जल कर राख हो गए।
पंचायत समिति बाबैन के पूर्व सदस्य डॉ. संजीव सैनी ने कहा कि आज यदि पृथ्वी पर पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी धरती पर जीवन बचेगा। उन्होंने कहा कि आज लोग पेड़ तो कम लगा रहे हैं, लेकिन खड़े पेड़ों को नुकसान ज्यादा पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबैन-शाहाबाद रोड पर जिस भी व्यक्ति ने आग लगाकर पेड़ों व पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया है, प्रशासन को उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पेड़ों को काटने व जलाने के बजाए अधिक से अधिक पौधरोपण कर बढ़ते तापमान को कम करने में अपना रचनात्मक सहयोग करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×