स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य करना चाहिये रक्तदान : सीमा त्रिखा
फरीदाबाद, 22 दिसंबर (हप्र)
भारती चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा आज दिव्यांग बच्चों की सहायतार्थ एक रक्तदान शिविर का आयोजन प्याली चौक स्थित जाट संस्था की धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने शिरकत की। जबकि विशेष अतिथि के रूप में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, टीम पंडि़त के सदस्य पं. मुनेश शर्मा, एनएसजी के कमान्डो रहे फिरे सिंह नागर, शिक्षाविद् आदेश यादव, डा. राजेश मदान, डा. मानव शर्मा, समाजसेवी अरुण मिश्रा, एडवोकेट संदीप सेठी, कुलदीप लाम्बा, डा. ब्रह्मप्रकाश गोयल, पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, लाखन सिंह लोधी, एडवोकेट विकास वर्मा, राजेश खटाना, मनमीत कौर, संगीता रावत, समाजसेवी नरेन्द्र जैन, दशरथ चौरसिया, डा. विंध्या गुप्ता, इनेलो नेता जगजीत कौर पन्नू, बीजेपी नेता अनिता शर्मा, प्रदीप गुप्ता, सचिन कथूरिया, प्रो. एम.पी. सिंह, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत, समाजसेवी विमल खंडेलवाल का भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र नांदल, नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा एवं समाजसेवी मनीष मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुशवाहा द्वारा किया गया। इस मौके पर हरियाणा पुलिस के जवानों सहित 75 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
रक्तवीरों को संबोधित करते हुए प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में तीन बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तवीरों द्वारा दिया गया रक्त बुजुर्गों, सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का तथा गर्भवती महिलाओं की जान बचा सकते हैं। वहीं फरीदाबाद की सामाजिक संस्थाएं रक्तदान शिविर लगाने में पूरे हरियाणा में नंबर वन है।
इस मौके पर डॉ. धर्मेन्द्र नांदल व यशपाल शर्मा ने शिविर को सफल बनाने के लिए संत के गुरुद्वारे के ब्लड बैंक व जाट संस्था प्याली चौक के प्रधान व कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मामचंद भड़ाना, सरदार मनजीत सिंह, प्रो. बांके बिहारी, परविन्दर राजपाल, गीता शर्मा, दिनकर नागर, प्रवेश मलिक, हिमांशु भट्ट, मामेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।