For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एलटीसी का लाभ न मिलने से स्वास्थ्य कर्मियों में रोष

07:38 AM Dec 19, 2024 IST
एलटीसी का लाभ न मिलने से स्वास्थ्य कर्मियों में रोष
Advertisement

जींद (जुलाना), 18 दिसंबर (हप्र)
एलटीसी का लाभ न मिलने के विरोधस्वरूप स्वास्थ्य कर्मी आगामी 23 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक रोष प्रदर्शन करके सिविल सर्जन को ज्ञापन देंगे। जिला प्रधान प्रदीप लाठर, सचिव गुरनाम सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान सुदेश रानी तथा वित्त सचिव अमरजीत ने बताया कि प्रशासन को बार-बार पत्र लिखने के बावजूद अभी तक केवल 16 लाख का बजट जारी किया गया है, जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। क्योंकि अब भी सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मी बजट के अभाव मे एल.टी.सी. के लाभ से वंचित हैं, जबकि सरकार द्वारा वर्ष 2020-2023 ब्लाक की एल.टी.सी. का लाभ देने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 निर्धारित की हुई है। उन्होंने सरकार व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से पुन: आग्रह किया है कि एल.टी.सी. के लाभ देने की अवधि समाप्त होने से पूर्व सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को यह लाभ देना सुनिश्चित करें।
कर्मचारी नेताओं ने प्रशासन से कर्मचारियों के लंबित ए.सी.पी. के मामलों का तुरन्त समाधान करने, समय पर वेतन देने, स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के नाम पर कर्मचारियों को जिला मुख्यालय पर बुलाने की बजाय स्वास्थ्य संस्था वाईज मीटिंग लेने सहित अन्य मांगों के तुरंत समाधान की मांग की। उन्होंने बताया कि यदि मांगों का समाधान नहीं हुआ तो स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन तेज करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement