स्वास्थ्य मंत्री आरती राव अटेली ऑफिस से करेंगी लोगों की समस्याओं का निराकरण : राव इंद्रजीत सिंह
मंडी अटेली, 24 नवंबर (निस)
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रविवार को अटेली में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के कार्यालय का निरीक्षण किया। उनके साथ कोसली के विधायक अनिल कुमार भी थे। राव इंद्रजीत ने स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय के सचिव व ऑफिस स्टाफ के कर्मियों को क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह यहां से लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगी। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए अटेली में कार्यालय स्थापित किया है, ताकि लोगों को चंडीगढ़, दिल्ली व रेवाड़ी आदि स्थानों पर नहीं जाना पड़े। इस मौके पर अटेली नपा के पूर्व चेयरमैन विकास यादव, छोटेलाल चेयरमैन, दिनेश जेलदार, एडवोकेट संदीप यादव, छाजूराम नीरपुर, उपचेयरमैन अशोक कुमार, अनिल रायपुर, सतबीर सुजापुर, सतबीर ठेकेदार, विनोद कटकई, हिमांशु गोयल, रामसिंह गोमला सरपंच, सुरेश शर्मा, सचिन कलवाड़ी, अनिल दुघड़िया, डीके धन्नौदा, छतरपाल मास्टर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यालय का निरीक्षण कर निर्देश दिए थे।