For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों ने सीएम को ज्ञापन सौंप जल्द पिराई शुरू कराने की रखी मांग

10:14 AM Nov 25, 2024 IST
किसानों ने सीएम को ज्ञापन सौंप जल्द पिराई शुरू कराने की रखी मांग
जींद में रविवार को सीएम नायब सैनी को ज्ञापन सौंपते किसान यूनियन पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

जींद, 24 नवंबर (हप्र)
जींद सहकारी चीनी मिल का नया गन्ना पिराई सत्र शुरू करने में हरियाणा शुगरफेड के स्तर पर की जा रही देरी का मामला रविवार को सीएम नायब सैनी तक पहुंच गया। सीएम ने जल्द से जल्द चीनी मिल का गन्ना पिराई सत्र शुरू करवाने की बात कही है। चीनी मिल का मामला सीएम तक भारतीय किसान यूनियन की शुगर मिल कमेटी ने पहुंचाया। रविवार को जींद पहुंचे सीएम नायब सैनी को मांग पत्र सौंप कर 28 नवंबर से जींद सहकारी चीनी मिल का गन्ना पिराई सत्र शुरू करवाने की मांग की। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला, प्रदेश प्रवक्ता छज्जूराम कंडेला, उपप्रधान राममेहर राजपुरा भैण, शुगर मिल कमेटी के प्रधान अजमेर लोहान, उपप्रधान शमशेर, राजेंद्र, सतीश, विरेंद्र, सुभाष ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पहले उन्हें सूचना मिली थी कि 28 नवंबर से शुगर मिल में गन्ना पिराई शुरू होने जा रही है, लेकिन मिल प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि 10 दिसंबर के बाद शुगर मिल शुरू होगी। किसान अपना गन्ना समय पर लाने की तैयारी में हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर दूसरी जगहों पर शुगर मिलों में गन्ना पिराई शुरू भी हो चुकी है। जींद में शुगर मिल के कोल्हू चलाने में देरी से किसानों को नुकसान होगा। इसलिए शुगर मिल में गन्ना पिराई समय पर ही शुरू करवाई जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement