स्वास्थ्य जीवन का सबसे बड़ा धन : हरपाल सिंह
सीवन, 10 अक्तूबर (निस)
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राजकीय मिडल स्कूल खानपुर में डीडीओ हरपाल सिंह व स्कूल इंचार्ज रेखा देवी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में डॉक्टर नीलम एएमसी, बलजीत सिंह पीएचटी, अंजली एमपीएचडब्ल्यू द्वारा 73 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में बच्चो के वजन, कद, आंखों, रक्त, दांतों, त्वचा और हृदय संबंधी बीमारियों की जांच की गई। उनके स्वास्थ्य रिकार्ड को स्वास्थ्य कार्ड में दर्ज किया गया। स्वास्थ्य शिविर में बच्चों में किसी बीमारी के लक्षण पाए जाने पर उन्हे जिला स्वास्थ्य केंद्र पर जांच व उपचार के लिए रेफर किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका नि:शुल्क इलाज होता है। प्राचार्य हरपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य जीवन का सबसे बड़ा धन है। हमे स्वस्थ जीवन शैली को अपना कर पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों को अपने भोजन में शामिल करना चाहिए। स्कूल इंचार्ज रेखा रानी ने स्वच्छता की कमी से होने वाली बीमारियों से विद्यार्थियो को चेताते हुए स्वच्छता को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। स्वास्थ्य शिविर को सफल करने में मैडम राजवंत कौर, सुरेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, संतोष देवी, रूपाली देवी व सेवादार बिरमती का सहयोग रहा।