शिक्षा के साथ स्वास्थ्य भी जरूरी : सतपाल जांबा
कैथल, 15 दिसंबर (हप्र)
आर्य पब्लिक स्कूल चंदलाना में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा तथा विशेष अतिथि के तौर पर कवींद्र राणा ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्राओं ने श्रीगणेश की आराधना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। देश भक्ति गीतों तथा नाटकों के माध्यम से बच्चों ने आजादी आंदोलन की गाथा का ब्यां किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समा बांधे रखा। विधायक सतपाल जांबा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में युवाओं तथा बच्चों का अहम योगदान है। शिक्षा के साथ-साथ अपने शरीर तथा स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। क्योंकि विकास का पहिया भी तभी घूमेगा जब हम शिक्षित एवं स्वस्थ होंगे। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि सबसे बड़ी धन संपदा आपके बच्चे है। इन्हें अच्छे संस्कारों के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान देना भी आपकी जिम्मेदारी है।
गत वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान हासिल करने वाले बच्चों को विधायक व स्कूल प्रबंधन की ओर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल निदेशक प्रद्युमन राणा व अभिमन्यु राणा ने बताया कि गत वर्ष 12वीं विज्ञान संकाय में खुशबू को 97 प्रतिशत अंक हासिल करने पर 11000 रुपए का चेक, प्रशंसा पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।