For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पीलिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, पेयजल के नमूने लेने को कहा

06:14 AM Aug 03, 2024 IST
पीलिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट  पेयजल के नमूने लेने को कहा
Advertisement

सोलन, 2 अगस्त (निस)
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पीलिया से ग्रस्त दो छात्राओं की मौत के बाद सोलन का स्वास्थ्य विभाग भी सर्तक हो गया है। सोलन जिला में पीलिया रोग न फैले इसके लिए टास्क फोर्स के साथ आवश्यक बैठक की। बैठक में जिला के सभी खंड एमओएच सहित आशा वर्कर को अपने-अपने क्षेत्र में इस रोग पर नजर रखने के निर्देश जारी हुए हैं ताकि जिला में पीलिया न फैल सके। इसके अलावा विभाग ने पानी के अधिक सैंपल उठाने के लिए भी कहा है। हालांकि राहतभरी बात यह है कि फिलहाल जिला में पीलिया के मामले क्लस्टर में सामने नहीं आ रहे हैं। लिहाजा सोलन स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल राहत की सांस तो ले रखी है, लेकिन अचानक जिला मंडी में मामले सामने आने से सोलन स्वास्थ्य विभाग की नींद भी उड़ने लगी है।
इसके अलावा जिला स्वास्थ्य अधिकारी रोजाना सभी ब्लॉक से पीलिया के मामलों को लेकर भी अपडेट ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार बरसात में फैलने वाला पीलिया को लेकर जिला सोलन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। विभाग ने अपने सभी ब्लाक को अलर्ट रहने के आदेश दिए है। एडवाइजरी जारी करते हुए विभाग ने जिला की सभी आशा वर्कर को घर-घर जाकर इन बीमारियों के बारे मेें लोगों को जागरूक कर इनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के लिए कहा है ताकि आने वाले दिनों में जिला के भीतर स्थिति कंट्रोल में रहे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ.अमित रंजन ने बताया कि पीलिया को लेकर जिलाभर में एडवाइजरी जारी की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×