For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंत्री के आवास पर एनएचएम कर्मचारियों ने की नारेबाजी

08:00 AM Aug 05, 2024 IST
मंत्री के आवास पर एनएचएम कर्मचारियों ने की नारेबाजी
कुरुक्षेत्र में रविवार को मंत्री के आवास के सामने धरना देते एनएचएम कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 4 अगस्त (हप्र)
एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल रविवार को दसवें दिन में प्रवेश कर गई। कर्मचारियों का रविवार को मंत्री सुभाष सुधा के आवास के सामने धरना जारी रखा तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सांझा मोर्चा से आदित्य और रवि राणा ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों के सांझा मोर्चा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार पूरे प्रदेश के एनएचएम कर्मचारियों ने अपने-अपने जिले के भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं मंत्रियों के आवास पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इसी कड़ी में जिला कुरुक्षेत्र के सभी कर्मचारी भी ताज पार्क में सुबह 9 बजे एकत्रित हुए। धरने की शुरुआत में पानीपत में हृदय गति रुकने से जान गंवाने वाले एनएचएम के फ्लीट मैनेजर एवं प्रदेश में एम्बुलेंस न मिल पाने की वजह से स्वर्ग सिधारे मरीजों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कर्मचारी नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर मंत्री के आवास स्थल तक पहुंचे। वहां कर्मचारियों ने सुबह 12 बजे से शाम 5 बजे तक धरना प्रदर्शन किया और मंत्री के पुत्र साहिल सुधा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस ज्ञापन में लिखी हुई मांगों जैसे कर्मचारियों को नियमित करने, 7वें वेतन आयोग का लाभ देने, वेतन विसंगतियों को दूर करने, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की एस ओ पी को लागू करवाने सहित अन्य सभी माँगों को पूरा करवाने की गुहार लगाई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement