मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुजुर्गों के स्वास्थ्य की हुई जांच, बच्चों में पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता

10:41 AM Aug 26, 2023 IST
कैथल में इन्नरव्हील क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ करती सीमा कपूर और अन्य पदाधिकारी। -हप्र

कैथल, 25 अगस्त (हप्र)
इन्नरव्हील क्लब कैथल के वार्षिक उत्सव व क्लब की चेयरमैन के दौरे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्लब की संस्थापक डा. राजरानी गर्ग ने बताया कि चेयरमैन विजिट के दौरान डिस्ट्रिक चेयरपर्सन सीमा कपूर ने क्लब द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और क्लब द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 2 छात्राओं को साइकिल भेंट की गई। गर्ग आई एंड मैटरनिटी होम में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. दीपक गर्ग ने आर्य समाज स्कूल के छात्रों की आंखों की जांच की। इसके उपरांत श्री सनातन धर्म मंदिर कोठी गेट में स्थित बाल उपवन आश्रम व वृद्ध आश्रम में रह रहे बच्चों व बुजुर्गों को लूडो, कैरमबोर्ड व एयरकूलर भेंट किए गए। डा. कविता जिंदल ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की तथा बाल उपवन आश्रम के बच्चों की पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। डा. राजरानी गर्ग ने बताया कि एक जरूरतमंद व्यक्ति को क्लब की ओर से बड़ी छतरी भेंट की गई। क्लब की ओर से रोटरी अन्नपूर्णा प्रोजैक्ट हेतु तथा लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के लिए नगर की एक संस्था को नकद राशि दी गई। क्लब की प्रधान शिप्रा सिंगला ने बताया कि क्लब का उद्देश्य पीडि़त मानवता की सेवा करना है।  इसके बाद नगर के एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डिस्ट्रिक चेयरमैन सीमा कपूर ने दीप प्रज्वलित करके किया। ऋचा गुप्ता को तीज क्वीन चुना गया।

Advertisement

Advertisement