For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विश्व रूहानी केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

10:08 AM Nov 25, 2024 IST
विश्व रूहानी केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
जींद में रविवार को आयोजित शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते रुद्राक्ष मिड्ढा। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 24 नवंबर (हप्र)
विश्व मानव रूहानी केन्द्र शाखा भिवानी द्वारा डाबर कालोनी स्थित शाखा परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य शकुंतला देवी, रोहताश कुमार, रामकिशन, उल्फ सिंह, राजपाल सांगवान व कमलेश ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में मनत अस्पताल के चिकित्सकों ने डा. सुनीता दुहन की देखरेख में अपनी सेवाएं देते हुए 73 लोगों के बीपी, शुगर, बुखार व अन्य बीमारियों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाई वितरित की और बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने का संदेश भी दिया। उपरोक्त सदस्यों ने बताया कि विश्व मानव रूहानी केन्द्र एक परोपकारी एवं अध्यात्मिक संस्था है, जोकि संत बलजीत सिंह के द्वारा सिखाए गए नैतिक जीवन, अध्यात्मिक और ध्यानाभ्यास पर आधारित कार्यक्रमों और जनकल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के समाज सेवी कार्यों का आयोजन करती रहती है। इसी के तहत भिवानी शाखा द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Advertisement

55 ने किया रक्तदान

जींद (हप्र): श्री राधे रोटी बैंक के संचालक सुरेंद्र चौहान द्वारा रविवार को आयोजित शिविर में 55 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के बेटे रूद्राक्ष मिड्ढा, सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, रिद्धि सिद्धि क्लब के प्रधान सुभाष अनेजा, सीमा महंत ने शिरकत की। रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए भाजपा नेता रूद्राक्ष मिड्ढा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रिद्धि सिद्धि क्लब के प्रधान सुभाष अनेजा, सीमा महंत, सुरेंद्र चौहान ने भी इस दौरान अपने विचार रखे। इस मौके पर शिवचरण शर्मा, गौरव शर्मा, संजीव शर्मा, सुरेश पांचाल, विजय सिंह, राजेंद्र सोनी, नरेंद्र, मोनू, सोनू, संगीता, डा. शिप्रा, हरेंद्र कादियान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement