रूस के परमाणु रक्षा बल के प्रमुख और सहायक की विस्फोट में मौत
मॉस्को, 17 दिसंबर (एजेंसी)
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की मंगलवार सुबह यहां एक आवासीय अपार्टमेंट ब्लॉक के पास स्कूटर में छिपाकर लगाए गए विस्फोटक की चपेट में आने से मौत हो गई। रूस की जांच समिति के अधिकारियों ने बताया कि किरिलोव के सहायक की भी विस्फोट में मौत हो गई।
इगोर किरिलोव जब अपने कार्यालय से निकल रहे थे उस दौरान विस्फोटक की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई। यूक्रेन में मॉस्को के युद्ध में अपनी कार्रवाइयों के लिए किरिलोव (54) पर ब्रिटेन और कनाडा सहित कई देशों ने प्रतिबंध लगा रखे थे। सोमवार को यूक्रेन की सुरक्षा सेवा या एसबीयू ने उनके खिलाफ आपराधिक जांच शुरू की, जिसमें उन पर प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का निर्देश देने का आरोप लगाया गया। एसबीयू के एक अधिकारी ने कहा कि इस हमले के पीछे एजेंसी का हाथ है। नाम न बताने की शर्त पर बात करने वाले अधिकारी ने कहा कि किरिलोव एक युद्ध अपराधी है और उसे निशाना बनाया जाना पूरी तरह से वैध है। एसबीयू ने कहा है कि उसने फरवरी 2022 में 4,800 से अधिक अवसरों पर युद्ध के मैदान में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है। मई में अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि उसने यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ ‘क्लोरोपिक्रिन’ का उपयोग किया है, जो प्रथम विश्व युद्ध में पहली बार इस्तेमाल की गई जहरीली गैस है।