Cancer Vaccine : युद्ध के बीच Cancer को मात देने की तैयारी में रूस, अगले साल मरीजों को मिलेगी Good News
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Cancer Vaccine : युद्ध की विभीषिका के बीच रूस ने कैंसर रोधी वैक्सीन बनाने का दावा किया है। रूस की न्यूज एजेंसी ताश के अनुसार, उनके वैज्ञानिकों ने एमआरएनए वैक्सीन तैयार की है, जो 2025 की शुरुआत तक इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा और कैंसर से सुरक्षा प्रदान करेगा।
कैंसर ट्यूमर के विकास को रोकने में सफल रहा वैक्सीन
रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलाजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने बताया है कि वैक्सीन रूस में सभी नागरिकों को मुफ्त में दिया जाएगा। रूस स्थित गमालेया महामारी एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने बताया कि परीक्षणों में आशाजनक परिणाम देखने को मिले हैं। वैक्सीन कैंसर ट्यूमर के विकास को रोकने में सफल रहा है।
mRNA वैक्सीन से कैंसर को मिलेगी मात
रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने कैंसर के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित की है। mRNA वैक्सीन कोशिकाओं को प्रोटीन बनाने संबंधी प्रक्रिया को समझने में मदद करती हैं, जो शरीर के अंदर एक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को ट्रिगर करती है। यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कैंसर कोशिकाओं को खोजने व नष्ट करने में मदद करती है।