17 वार करके बेरहमी से की गई थी हत्या!
सोनीपत, 16 जनवरी (हप्र)
गांव जठेड़ी के पास बाग में सप्ताह भर पहले मृत मिले युवक की 17 वार करके बेरहमी से हत्या की गई थी। युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अर्धनग्न मिले युवक के सिर व पसली में लगी चोट उसकी मौत का कारण बनी। शव की पहचान नहीं होने के चलते उसे करनाल के जनसेवा दल को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।
बीसवां मील चौक के पास हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले गांव जठेड़ी निवासी जितेंद्र ने 9 जनवरी को पुलिस को बताया था कि उसका औद्योगिक क्षेत्र राई के पास पांच एकड़ में बाग है। बाग के पास खाली पड़ी जमीन पर अकसर फैक्टरी कर्मी शराब पीने आते हैं। कई बार मना करने के बावजूद लोग वहां पर आते हैं। उन्हें सूचना मिली कि उनके बाग में युवक का शव पड़ा हुआ है। लोगों ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को भी दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की थी, लेकिन पहचान नहीं हो सकी थी। शव का मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर में पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद निवारक कार्रवाई की गई थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर युवक की हत्या किए जाने का पता लगा है। पोस्टमार्टम में युवक के शरीर पर चोट के 17 निशान मिले हैं। जिसमें अंदरूनी चोटें शामिल है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि मुख्यत: सिर व पसलियों पर लगी चोट के कारण युवक की मौत हुई है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस शव की पहचान के प्रयास के साथ हत्यारों का सुराग लगाने में जुटी है। साथ ही शव का अंतिम संस्कार करनाल के जनसेवा दल को सौंपकर कराया है।
बाग के पास घूमता देखा गया था युवक
जितेंद्र ने पुलिस ने को बताया था कि जिस युवक का शव बाग में मिला है वह 10-15 दिन से उनके बाग के पास स्थित शराब के ठेका के आस पास घूमता देखा गया।
शव पर मिले कपड़े व डीएनए को सैंपल लेकर रखा
पुलिस ने शव की पहचान के लिए उसके शरीर पर मिले कपड़े रख लिए हैं। साथ ही डीएनए के लिए भी सैंपल लेकर रखा गया है। पुलिस मामले में गहनता से हर सबूत जुटा रही है।
गांव जठेड़ी के पास बाग में मिले युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक ने चोट के कारण मौत होने की बात कही है। जिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
-रविंद्र कुमार, पुलिस प्रवक्ता सोनीपत