हसनपुर ब्लॉक समिति अध्यक्ष समेत सदस्यों ने थामा कांग्रेस का हाथ
होडल, 5 सितंबर (निस)
होडल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पार्टी को उस समय झटका लगा जब पूर्व जिला पार्षद समेत हसनपुर ब्लॉक के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के साथ 21 में से 17 ब्लॉक पार्षदों और सरपंचों ने कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के समक्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। चौधरी उदयभान के आज होडल स्थित निवास पर गिरधारी लाल (पूर्व जिला पार्षद) समेत ब्लॉक पंचायत समिति हसनपुर चेयरमैन सुनीता, सौरभ वशिष्ठ (वाइस चेयरमैन, हसनपुर और भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हसनपुर),ओम प्रकाश, मनोज कुमार, गोपाल कुमार, बृज किशोर, कमल सिंह, पप्पू बावरिया,गजेन्द्र कुमार, चन्दर पाल, धर्मेन्द्र, विकास कुमार, दीप्ति कुमार, साहिल आज़ाद खान, वीरी पहलवान, आरिफ़ खान, भागीरथ शर्मा सभी ब्लॉक पंचायत समिति सदस्यों व देवेंद्र सरपंच (सुर्जनंगला),गोलू सरपंच (भरतगढ़), सोटी सरपंच (पीरगढ़ी), लाला मेंबर (सुर्जनंगला) ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।