खालसा कॉलेज की छात्रा हसनप्रीत कौर को यूनिवर्सिटी में पांचवां स्थान
समराला, 15 जुलाई (निस)
गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के निर्देशन में चल रह गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वूमेन की छात्राओं ने पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा हाल ही में घोषित फैशन डिजाइनिंग के छठे सेमेस्टर के परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। कालेज की प्रिंसिपल डा. राजिंदर कौर ने बताया कि कॉलेज की छात्रा हसनप्रीत कौर ने 95.20 प्रतिशत अंक लेकर यूनिवर्सिटी स्तर पर पांचवां स्थान हासिल किया है और कॉलेज में वह पहले स्थान पर रही। उन्होंने कहा कि भवनदीप कौर 91.97 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे और शमजीत कौर 81.17 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह बीए के छठे समेस्टर की छात्राओं ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें अमनदीप कौर 85.6 प्रतिशत अंक लेकर पहले, परमिंदर कौर 83.5 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे और मनदीप कौर 82.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। डा. राजिंदर कौर ने बताया कि दोनों कक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। डा. राजिंदर कौर ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की तरफ से भी कॉलेज को हर तरह की सहायता समयानुकूल प्राप्त होती है।