मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणवी डांस, भंगड़ा ने किया मंत्रमुग्ध गीता निकेतन आवासीय विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न

09:07 AM Oct 29, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में सोमवार को गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूल के बच्चे। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 28 अक्तूबर (हप्र)
गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में 51वां वार्षिकोत्सव ‘अलंकार’ के दूसरे दिन सोमवार को छात्रों ने उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर पूर्व छात्र मेजर अभिमन्यु ने अपने अनुभव सांझा किये और कहा कि यहां से प्राप्त संस्कारों ने मुझे हर क्षेत्र में श्रेष्ठ रखा। उन्होंने विद्यालय में बिताए समय को ही अपने जीवन का स्मृति चिह्न बताया।
इस अवसर पर उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्डा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मात्र परीक्षा के लिए नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण के लिए होती है। हिन्दू शिक्षा समिति कुरुक्षेत्र अध्यक्ष ऋषिराज वशिष्ठ ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के पूर्व वैज्ञानिक व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दी। सोमवार को छात्रों ने शानदार शारीरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। छात्रों ने डंबल, लेजियम, योगासन, स्तूप, निर्माण में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया, वहीं सांस्कृतिक कार्यकर्में में गणेश वंदना, संस्कृत नाटिका, अंग्रेजी नाटिका, समूह गान, हरियाणवी नृत्य एवं भंगड़ा का प्रदर्शन किया। सुदामा व कृष्ण की सच्ची मित्रता पर आधारित एक संस्कृत लघु नाटिका ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने धरती करे पुकार नामक कोरियोग्राफी के माध्यम से दर्शकों को पर्यावरण के मुद्दों पर जागरूक किया। साथ ही साथ छात्रों ने हरियाणवी नृत्य एवं पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत करके न केवल सभी का मन मोह लिया बल्कि सभी को भारत की परंपरा व संस्कृति से भी परिचित कराया। विद्यालय के इस वार्षिक समारोह में विद्या भारती के अधिकारियों सहित प्रांत एवं नगर के विद्यालयों के प्रबंधन समिति के सदस्यगण, विद्यालय के पूर्व आचार्य, पूर्व छात्र एवं बड़ी संख्या में अभिभावकों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement